Coding Decoding Questions And Reasoning In Hindi Alphabet With Answers

 

रिजनिंग परीक्षा में कोडिंग डिकोडिंग से सम्बन्धित प्रश्न पूछे जाते हैं। हालांकि परीक्षा में यह नहीं पूछा जाता कि कोडिंग क्या है ? डिकोडिंग क्या है ? लेकिन हमें इनका ज्ञान होना आवश्यक है।

1. कोडिंग-किसी अर्थपूर्ण शब्द में एक विशेष नियम लगाकर उसे अर्थविहीन शब्द में बदलना अर्थात् किसी शब्द को गुप्त रूप में कह देना कोडिंग कहलाता है। 

उदाहरण -'SUSHILA' को किसी सांकेतिक भाषा में 'TVTIJMB' लिखा जाता है, तो 'ANKIT' को क्या लिखा जायेगा?

(a) BOLJU (b) BOKJU

(c) BOKAU (d) BKOMU

हल-जिस प्रकार से

   

डिकोडिंग - किसी अर्थविहीन शब्द (वास्तविक अर्थ का पता लगाना) में एक विशेष नियम लगाकर उसे अर्थपूर्ण शब्द में बदल देना डिकोडिंग कहलाता है।

सांकेतिक भाषा पर आधारित प्रश्नों में अंग्रेजी वर्णमाला के अक्षरों, अक्षर समूहों, शब्द-समूहों या अंकों को कूट भाषा प्रदान की जाती है तथा हमे इनके वास्तविक अर्थ को ज्ञात करके प्रश्न को हल करना होता है। 

कूट लेखन के प्रश्नों को समझने के लिए हम निम्न तरीकों का प्रयोग कर सकते हैं।

Type 1 अक्षर का कोड अक्षर के रूप में 

अंग्रेजी वर्णमाला पर आधारित प्रश्नों के कूट बनाने के लिए मुख्यतः अक्षरों में निश्चित संख्या का योग या घटाव, क्रम-परिवर्तन, विलोम अक्षरों का प्रयोग, अक्षरों के अंकों की विभिन्न क्रियाओं आदि का प्रयोग किया जाता है। हमें अंग्रेजी वर्णमाला के अक्षरों का क्रमांक तथा विलोम अक्षरों की स्थिति अपरोक्त स्पष्ट प्राप्त हो गई है अत: हम इन प्रश्नों को आसानी से हल कर सकते हैं। जैसे

उदाहरण यदि किसी सांकेतिक भाषा में SPARK को TQBSL लिखा जाता है, तो NURSE को उसी भाषा में क्या लिखा जायेगा?

(a) OVSTE  (b) OVSFT  (c) OVSTF  (d) OUITF

यहाँ पर SPARK शब्द से +1, +1, +1,.... बढ़ाकर TQBSL लिखा गया है। इसी प्रकार हम भी NURSE में +1, +1, +1, ...... - बढ़ाकर लिखेंगे

Type 2 शब्दों के समूह के कूट 

ऐसे प्रश्नों में शब्द समूहों पर आधारित सांकेतिक भाषा में कुछ पूर्ण संवाद दिये जाते हैं तथा किसी शब्द या वाक्य के लिए कूट ज्ञात करने के लिए कहा जाता है। इस प्रकार के प्रश्नों का ध्यानपूर्वक अध्ययन करना चाहिए तथा प्रत्येक शब्द के अलग-अलग कूट ज्ञात किये जाते हैं। ।

उदाहरण -यदि किसी सांकेतिक भाषा में 'Po ki top ma' का अर्थ है 'Usha is playing cards', 'Kop ja ki ma' का अर्थ 'Asha is playing tennis', 'Ki top sop ho' का अर्थ 'They are playing football' और 'Po sur kup' का अर्थ 'Cards and tennis' हो तो उसी भाषा में 'Asha' का कोड़ क्या है?

(a) Pa  (b) Ki

(c) Ja (d) Mat

KOP= tennis

Ki=playing

Ma = is

अतः शेष 'Ja' का अर्थ 'Asha' होगा।'

नोट-इस प्रकार के प्रश्नों को हल करने से पहले कॉमन (उभयनिष्ठ नियम) लिया जाता है।

 

Type 3 अक्षरों का कोड अंकों के रूप में

ऐसे प्रश्नों में अक्षरों, शब्दों या शब्दों के किसी समूह (वाक्य) का अंकों के रूप में कूट लेखन कर दिया जाता है। हमें कूट का विश्लेषण | कर सम्बन्धित प्रश्न का सही उत्तर ज्ञात करना होता है।

जैसे उदाहरण -यदि किसी कूट भाषा में TIRE को 5972 तथा READ को 7283 लिखा जाता है, तो उसी कूट भाषा में DIET को क्या लिखा जायेगा? -

a) 7283 (b)3593 c)3925 (d)3923

हल-(c)

इसी प्रकार उपर्युक्त अक्षरों का कूट देखकर निचे के अक्षरों का कूट आसानी से ज्ञात हो जाता है।

Type 4

ऐसे प्रश्नों में अंग्रेजी वर्णमाला के क्रमों पर आधारित प्रश्न होते हैं। | जिसमें छः प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं जो निम्न प्रकार हैं

1 Rule.(a) अक्षरों के जोड़ पर आधारित

उदाहरण-यदि ACT को 24 लिखा गया है, तो SHE को क्या लिखा जायेगा?

(a) 25. (b) 28 (c) 31(d)32

हल (d)-ACT = 24, SHE = ?

यहाँ हम वर्णमाला के अक्षरों के क्रमों का जोड़ कर लेते हैं। जैसे

A = 1,C = 3, T = 20 यानी 1 + 3 + 20 = 24 तो S = 19, H = 8, E= 5 यानी 19 + 8 + 5 = 32 अत: SHE = 32 होगा।

Rule.(b)-उल्टा क्रम/विपरीत क्रम

उदाहरण-यदि SEEMA को 34 लिखा गया है तो PRIYANKA को क्या लिखेंगे?

(a) 95 (b) 57 (c) 59 . (d) 60

हल (c)-यहाँ पहले अक्षरों का योग करेंगे फिर देखें की उनके । योग से आये अंकों का विपरीत क्रम लिखा गया है या नहीं

SEEMA = 34, PRIYANKA = ?

जैसे S = 19, E = 5, E = 5, M= 13, A = 1 का योग 19 + 5+5+ 13 + 1 = 43 होता है। लेकिन प्रश्न में उसे 34 लिखा गया है अर्थात् इसमें कुल योग के अंकों को उल्टा लिखा गया है। उसी प्रकार PRIYANKA = 16 + 18+9+ 25 + 1 + 14 + 11 +1 = 95. होता है और इसके कुल योग के कुल अंकों को उल्टे क्रम में लिखा जायेगा। अत: PRIYANKA का योग 95 आया है लेकिन इसे उल्टे क्रम में लिखने पर 59 आयेगा।

Rule.(c)-गुणा विधि

उदाहरण 1.-यदि RODE को 84 लिखा गया है, तो LANE | को क्या लिखेंगे?

(a) 65 (b) 64 (c) 61 (d) 62

हल - यहाँ पहले अक्षरों का योग करेंगे.फिर देखें की उनके योग को गुणा किया गया है या नहीं

RODE = 84, LANE = ?

जैसे R = 18,0= 15, D = 4, E = 5, का योग 18+15+-4 + 5 = 42 होता है। लेकिन प्रश्न में उसे 84 लिखा गया है अर्थात् इसके योग को 2 से गुणा करके 42 x 2 = 84 लिखा गया है। उसी | प्रकार LANE = 12 +1+14+5=32 होता है लेकिन इसके योग को 2 से गुणा करके 32 x 2 = 64 लिखेंगे।

Rule.(d)-भाग विधि

उदाहरण 1.-यदि SHE को 16 लिखा गया है, तो GOPALA को क्या लिखेंगे?

(a) 25 (b) 28-(c) 31 (d) 26

हल - यहाँ पहले अक्षरों को योग करेंगे फिर देखें की उनके योग का भाग किया गया है या नहीं SHE = 16, GOPALA = ?

जैसे S = 19, HD 8, E= 5 का योग 19+ 8 + 5 = 32 होता है। लेकिन प्रश्न में उसे 16 लिखा गया है, अर्थात् इसके योग को 2 से | भाग करके 32 + 2 = 16 लिखा गया है।

उसी प्रकार GORALA = 52 होता है लेकिन इसके योग को 2 से भाग करके 52 + 2 = 26 लिखेंगे।

Rule.(e)-अक्षरों के साथ का योग

उदाहरण 1.-यदि RODE को 24 लिखा गया है, तो LANE को क्या लिखेंगे?

(a) 11 (b) 14 (c) 15 (d) 23

नोट-अक्षरों का योग व अक्षरों के साथ के योग में अंतर होता

हल (b) RODE = 24, LANE = 14

Type 5

दिये गये शब्द के अक्षरों को एक निश्चित संख्या अथवा संकेतों के रूपों में कोड़ स्वरूप लिखा जाता है। जैसा कि-

उदाहरण-1 एक निश्चित भाषा में READ को *#@लिखा जाता है। EAND को #@%$ तो DENA को कैसे लिखा जायेगा।

(a) $#$@ (b) $#%@ (c) *#%@ (d) *#%$

(b)

उदाहरण- VINOD : 35416, DONAI : 61475, INDIAN : ?

(a) 546571 (b)456571 - (c)346571 (d)546573

(a)

Type 6

दिये गये शब्द के अक्षरों को क्रम बदलकर लिखना ही क्रॉस कोडिंग कहलाता है

उदाहरण- SHIRT : HSITR : : PENTS : ?

(a) EPNTS (b) PENST

(c) EPNST. (d) EPSNT

Copyright @ 2023 exam next